NH के पास बन रहे पैदल पाथ और स्लिप रोड़ का काम हो रहा युद्ध स्तर पर
NH के पास बन रहे पैदल पाथ और स्लिप रोड़ की connectivity वाली सड़क का काम अब युद्ध स्तर पर चल रहा-राजीव कौड़ा पार्षद वार्ड - 14
PTN Dainik, सोलन, 05 जुलाई 2025
पार्षद राजीव कौड़ा ने बताया कि पार्किंग और स्लिप रोड वाली कॉलोनी को उतरने वाली सड़क जिसपर की वाटर leveling का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा और उसके बाद गटका रोड़ी इत्यादि बिछाकर पैबर लगना शुरू हो जाएगा।
अभी देहू घाट वाली मैन पानी की 6 इंच वाली पाईप को बिछाने का काम चल रहा है, जिसके साथ कॉलोनी की और जाने वाली सप्लाई वाली पाइपों का जुड़ाव का कार्य हो गया है।
पार्षद राजीव कौड़ा ने बताया कि जल्द ही कूडे की डंपिंग वाले स्थान को बंद कर उसको साफ करवा कर उसमें फूल पौधों से सुशोभित किया जाएगा, उसके लिए मोटे पाईप पिलर लग चुके हैं, मिनी पार्क का काम भी शुरू हो गया है, उसके पिलर भी मिनी पार्क की बाउंड्री के आस - पास लग चुके हैं
साथ ही बताया ऊपर ट्रांसफॉर्मर वाला चार खंबा वहाँ से हटा दिया जाएगा जिससे कि ऊपर जगह और भी खुल जाएगी ।







Comments
Post a Comment