सोलन नगर निगम की ओर से एक दिवसीय शिविर का आयोजन



सोलन नगर निगम की ओर से एक दिवसीय शिविर का आयोजन 

स्वच्छ शहर - समृद्ध शहर के तहत समस्याओं का समाधान 

PTN Dainik /सोलन /29 मार्च 2025/ विनीत सिंह  

स्वच्छ शहर-समृद्धि सिटी, आज नगर निगम सोलन के वार्ड नंबर 14 में पार्षद श्री राजीव कौड़ा जी ने आम लोगों की समस्याओं और उनके समाधान के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया, जिसमें कॉलोनी के निवासियों ने जनहित में संयुक्त आयुक्त श्रीमती विमला वर्मा जी के साथ अपनी समस्याओं को साझा किया।


इसी कड़ी में वार्ड क्रमांक 14, कमल ऑर्चर्ड वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष श्री कृष्ण लाल शर्मा जी ने अपनी सोसायटी की उस समस्या का समाधान किया है जो घरों तक सड़क न पहुंचने के कारण 200-250 सीढियाँ चलने का कठिन रास्ता है, जिसका समाधान सीढ़ियों की समान ऊंचाई और उसका ग्रेड सभी बच्चों और बूढ़ों के लिए है। और महिलाओं के चलने में सहूलियत हो, इसके लिए उसी सोसायटी के निवासी विनीत सिंह जी ने अपने अध्यक्ष के समर्थन में रोपवे (उड़न खटोला) ऐरिया का प्रस्ताव रखा

शिविर के दौरान प्रत्येक शिकायतकर्ता को भरने के लिए एक फॉर्म दिया गया जिसे लोगों ने अपनी समस्याओं के आधार पर भरा।  


इस एक दिवसीय समस्या समाधान शिविर में उपखण्ड अधिकारी श्री गोपीनाथ जी और कनिष्ठ अभियंता श्री ठाकुर सिंह, स्वच्छता निरीक्षक श्री राजेश कुमार, पर्यवेक्षक श्री सुरिंदर सिंह, नगर निगम एनओसी शाखा से श्री उमेश शर्मा जी, सोसायटी के लेखा परीक्षक श्री नरेंद्र गुप्ता और श्री डीआर तंवर, श्री संत राम जी, सोसाइटी के सचिव श्री नारायण सिंह और बड़ी संख्या में कॉलोनी के प्रबुद्ध निवासी भी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

14 जून को इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

😥डॉ. शांडिल रेणु सेठी ने के निधन पर शोक किया व्यक्त

सीढ़ियों के उतार चढ़ाव कहीं लील न लें जीवन के अमूल्य