एक ओर सुक्खू सरकार नैशनल हेराल्ड को लाखों और करोड़ों रुपये बांट रही है वहीँ दूसरी और दूसरे अखबारों को चवन्नी भी नहीं ये भेदभाव क्यों ?
PTN Dainik /17 April 2025/ Vineet Singh
⚪ एक और E.D. ने सोनिया जी पर राहूल जी पर भ्रष्टाचार को लेकर चार्जशीट दायर की हैं। नेशनल हेराल्ड मामले में तो दूसरी और कॉंग्रेस का इको-सिस्टम चोर मचाओ शोर जैसे स्थिती पैदा कर रहा है।
⚪ कॉंग्रेस देश व्यापी शोर मचाओ अभियान चलाने जा रही है। चार्जशीट के बाद कॉंग्रेस का इको-सिस्टम को जैसे सांप सूँघ गया है।हालात ऐसे है और ऐसा लगता है कि ये अखबार जो पंडित नेहरू जी के समय से चलता था, ये नेहरू गांधी परिवार का 'मुद्रा मोचन' था ये ऐसी स्कीम थी जो नेहरू जी के समय से राहूल जी के समय तक चलती थी और एक प्राइवेट जागीर बना कर रख ली थी।
⚪ एक ओर सुक्खू सरकार नैशनल हेराल्ड को लाखों और करोड़ों रुपये बांट रही है वहीँ दूसरी और दूसरे अखबारों को चवन्नी भी नहीं ये भेदभाव क्यों ?




Comments
Post a Comment