कोर्ट में पेशी पर आए व्यक्ति पर हमला, हरियाणा के करनाल में कोर्ट के पास अंधाधुंध गोलीबारी बाइक सवार बदमाशों ने बरसाई
कोर्ट में पेशी पर आए व्यक्ति पर हमला, हरियाणा के करनाल में कोर्ट के पास अंधाधुंध गोलीबारी बाइक सवार बदमाशों ने बरसाई अंधाधुंध गोलियां और मौके से हुए फरार
करनाल हरियाणा / 02 अप्रैल 2025
यहां पेशी पर आए हैप्पी घरौंडा नाम का एक व्यक्ति जो हरियाणा के करनाल में कोर्ट के पास खड़ा था उसपर अंधाधुंध गोलीबारी कर हमला किया गया।
बताया जा रहा है कि, बाइक सवार दो बदमाशों ने हैप्पी घरौंडा नामक व्यक्ति पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं और मौके से फरार हो गए। अचानक गोलियों की आवाज से आसपास हड़कंप मच गया। बताया गया है कि इस हमले में हैप्पी घरौंडा को 2 या 3 गोलियां लगी हैं।
उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। हमले में हैप्पी के वकील के भी घायल होने की खबर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिस वक्त हैप्पी घरौंडा पर यह हमला हुआ। उस वक्त वह कोर्ट के पास ही फ्रूट चाट खा रहा था, इसी दौरान अचानक से 2 बाइक सवार युवक आए और अचानक गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इस हमले में हैप्पी अपना बचाव नहीं कर पाया और उसे 2 गोलियां लग गईं। इसके साथ ही उसका वकील भी घायल हो गया। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की।
इस घटना के बाद कोर्ट और वहां आए लोगों की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। हरियाणा में कोर्ट परिसर और कोर्ट के बाहर यह घटना कोई नई नहीं है। लेकिन फिर भी सुरक्षा व्यवस्था वैसी की वैसी ही बनी हुई है। अब इस एक और घटना से लोग और दहशत में आ गए हैं। वहीं दूसरी तरफ इस हमले को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश तेजी से जारी है। बताया जाता है कि, हैप्पी घरौंडा पर अपहरण, अवैध असलाहा रखने और धोखाधाड़ी व मारपीट के अलग-अलग मामले दर्ज हैं।
Comments
Post a Comment