19 मार्च को 💡🪫विद्युत आपूर्ति बाधित

19 मार्च को 💡 विद्युत आपूर्ति बाधि


PTN/SOLAN /17 MARCH 2025 

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत सोलन शहर के कुछ क्षेत्रों में 19 मार्च, 2025 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी अतिरिक्त अधिशाषी अभियंता सोलन राहुल वर्मा ने दी।

राहुल वर्मा ने कहा कि 19 मार्च, 2025 को प्रातः 09.30 बजे से 05.30 बजे तक इनकम टैक्स कॉलोनी (न्यू कथेड़), बी.एस.एन.एल. कालोनी (न्यू कथेड़) तथा आसपास के क्षेत्रों में एवं इसी दिन प्रातः 09.30 बजे से प्रातः 10.30 बजे तक एवं सांय 04.30 बजे से सांय 05.30 बजे तक शामती, खुन्डीधार, साइंटिस्ट कालोनी, राजकीय महाविद्यालय, डमरोग, क्वागड़ी, सूर्य विहार, मेरेडियन बलाना, आंजी, चिल्ला, बागड, पवन विहार, पोल्ट्री फार्म, श्योथल, बदखोर एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने कहा कि खराब मौसम एवं अन्य अपरिहार्य कारणों से उपरोक्त तिथि एवं समय में बदलाव किया जा सकता है।

उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।


Comments

Popular posts from this blog

14 जून को इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

😥डॉ. शांडिल रेणु सेठी ने के निधन पर शोक किया व्यक्त

सीढ़ियों के उतार चढ़ाव कहीं लील न लें जीवन के अमूल्य