राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सोलन
PTN/सोलन
21 फरवरी को राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सोलन में सड़क एवं सुरक्षा क्लब के तहत रैली का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 250 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
महाविद्यालय के प्राचार्य #डॉक्टर नरेश चंद्र ने बच्चों को सड़क एवं सुरक्षा के नियमों से अवगत कराकर बच्चों को रैली शान्तिपूर्ण करने हेतु सलाह दी साथ ही सड़क एवं #सुरक्षा प्रभारी डॉक्टर# किरण सकलानी ने विद्यार्थियों को विभिन्न नारों को बोलना सिखाकर रैली को महाविद्यालय से रवाना किया |
यह रैली #संस्कृत महाविद्यालय से कोटला नाला तक और कोटला नाला से संस्कृत महाविद्यालय सोलन तक निकाली गई | #नवनिर्वाचित महाविद्यालय में सभी विद्यार्थियों को जल पान वितरित किया गया |इस रैली में डॉ विनय शर्मा, डॉ देव कांत शर्मा, डॉ ओंकार चंद, डॉ आशा शर्मा, डॉ पवन गौतन और सीता देवी शामिल रही | विद्यार्थियों में क्लब के सदस्य दीक्षित शर्मा, अंकित शर्मा, अंशुल, हितेंद्र, आदित्य, ध्रुव आदि का रैली सम्पन्न कराने में विशेष योगदान रहा क्लब के सदस्यों ने पूरी साल भर घर-घर जाकर पर्चे बांटकर, हस्ताक्षर अभियान चलाकर सड़क सुरक्षा के नियमों से स्थानीय जनता को #रेखा जागरूक किया |
Comments
Post a Comment