चिट्टे जैसे जहरीले नशे के विरुद्ध मुहिम में प्रशासन और आम जनता की भी भागेदारी जरूरी




चिट्टे जैसे जहरीले नशे के विरुद्ध मुहिम में प्रशासन और आम जनता की भी भागेदारी जरूरी 

जनहित में जारी लेख :विनीत सिंह (सोलन) हिमाचल प्रदेश 

हिमाचल प्रदेश में नशे के विरुद्ध मुहिम में प्रशासन और आम जनता को भी शामिल होना, होगा तभी हम अपने और दूसरों के बच्चों नौजवान युवक-युवतियों के जीवन बचा पाएंगे।

आज गुटखा, खैनी, जर्दा, भंग, चरस, कोकेन, शराब और अब चिट्टा जैसे जानलेवा नशे, नशे के बाजार में उपलब्ध हैं जो हमारे समाज और राष्ट्र के लिए एक बहुत बड़ा अभिशाप है। 

हमारे देश के साथ बहुत बड़ी साजिश के तहत नौजवानों के कीमती जीवन के साथ खिलवाड़ है। 

आप सभी को ज्ञात है कि हमारे पड़ोसी राज्य और हमारे हिमाचल प्रदेश में बढ़ते नशे के मामलों के ग्राफ और प्रतिदिन सुनने और देखने में आते हुए इन नशे के केस जिनकी वजह से हमारे देश के नौनिहाल नवयुवक मौत की गर्त में जा रहे हैं।

ये सब एक थोड़ी सी खुशी और मजा पाने के चलते शुरुआत में केवल एक अनुभव के तौर पर अपनाते हैं बाद में जब इनको इस नशे की आदत पड़ जाती है तो उसे पाने के लिए किसी भी तरह के हथकंडे अपनाते हैं चाहे उसे खरीदने के लिए अपने माता-पिता से झूठ ही क्यों न बोलना पड़े किन्ही मामलों में तो घरों में चोरी और हत्या तक के अपराध कर के अपने नशे की लत को पूरा करते हैं।

आज हमारे समाज में इन नशे के कारोबारियों या यूं कहें कि मौत के सौदागरों के हौंसले इस लिए भी बुलंद हैं कि इनको लेने वाले खरीदने वाले आसानी से उपलब्ध हैं।

रोजाना अखबार की सुर्खियों में ओवर डोज से मरने वालों की खबरें छपती हैं।

अब इन नशे बेचने वालों ने अपने चंगुल में केवल अनपढ़ या कम पढ़े लिखे और लेबर क्लास ही नहीं बल्कि पढ़े- लिखे युवकों और युवतियों 1को भी ले लिया है। 

वो माता - पिता जो बड़े अरमानों से अपने  बच्चों को पढ़ा लिखा कर बढ़ा करते हैं कि वो उनके बुढ़ापे का सहारा बनेगा अपने घर और अपने राष्ट्र के कुछ काम आएगा जब वो ही बच्चा नशे जैसी घृणित और जानलेवा वस्तु के चंगुल में फंस जाता है तो उन मां - बाप के दिल पर क्या गुज़रती होगी।

नशा करने वालों के परिवार को भी हेय दृष्टि से देखा जाता है। 

क्या करें कि  नवयुवकों को लगने वाली इस महा - रोग से बचा सकें 

नशे जैसे जहर के प्रति कैसे पैदा हो जागरुकता और अपराधबोध 

माता - पिता और शिक्षको और लेखकों को भी आज ये भूमिका निभानी होगी कि ऐसे  गम्भीर विषय पर खुल कर बात करें और इसके महा दुष्प्रभावों को साझा करें। 

हिमाचल प्रदेश के नवयुवकों को नशे से बचाने के लिए हमें कई कदम उठाने होंगे।सबसे पहले, हमें युवाओं को नशे के प्रति जागरूक करना होगा और उन्हें इससे उत्पन्न घोर परिणामों के बारे में बताना होगा। 

इसके लिए हम स्कूलों और कॉलेजों में नशा निवारण कार्यक्रम आयोजित कर सकते हैं।शॉर्ट मूवीज और वीडियो क्लिप से भी जागरूकता लाई जा सकती है। 

इसके अलावा, हमें युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना होगा। इसके लिए हम खेल, संगीत, और अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा दे सकते हैं।

हमें समाज में नशे के प्रति सामूहिक दृष्टिकोण को बदलने की भी आवश्यकता है। 

इस प्रकार के विज्ञापनों जो कि गुटखा तंबाखू और शराब जैसे व्यसनों को बढावा देते हैं उनको भी हमें नकारना होगा। 

इसके लिए हम समुदाय-आधारित कार्यक्रमों को आयोजित कर सकते हैं जो नशे के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं और लोगों को स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

अंत में, हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि नशे के आदी लोगों को उचित उपचार और समर्थन प्राप्त हो। इसके लिए हम नशा निवारण केंद्रों को स्थापित कर सकते हैं जो लोगों को नशे से मुक्ति पाने में मदद करते हैं।

पुलिस प्रशासन व मीडिया को ऐसे संदिग्धों और उनके वितरण के अड्डों की जानकारी देकर भी बहुत हादसे होने से बचाया जा सकता है। 

इन कदमों को उठाकर, हम हिमाचल प्रदेश के नवयुवकों को नशे से बचा सकते हैं और उन्हें स्वस्थ और सुखी जीवन जीने में मदद कर सकते हैं।

जनहित में जारी लेख :- विनीत सिंह (सोलन) 

Comments

Popular Posts

सोलन, दिनांक 16.09.202518 सितम्बर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगीहिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत 18 सितम्बर, 2025 को सोलन के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता सोलन राहुल वर्मा ने दी।राहुल वर्मा ने कहा कि 18 सितम्बर, 2025 को प्रातः 09.00 बजे से सांय 06.00 बजे तक कण्डाघाट, दोलग, परोंथा, ढेढ घराट, सन्हेच, टिक्कर, माही, सिरीनगर, हाथों, पलेच, शलुमणा, हिमुडा, वाकनाघाट, छावशा, डुमैहर, कोट, क्वारग, कोठी, भारा, आंजी ब्रह्ममणा, सैंज, गोग, कैथलीघाट, शालाघाट, क्यारी बंगला, बीशा, बाशा, सुरू, जे.पी. विश्वविद्यालय, चायल, दोची, मिलिटीª स्कूल, जीतनगर, आलमपुर, भलावग, हिन्नर, कुरगल, मिहानी, बिनू, डुबलू, नगाली एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।उन्होंने कहा कि इसी दिन प्रातः 09.00 बजे से सांय 06.00 बजे तक ओच्छघाट, नंदल, गवाहिली, दलौंजी, कालाघाट, टटूल, शूलिनी विश्वविद्यालय, मंझोली, शमरोड़, धारों की धार, कोईघाट, बदलेच, जटोली, कोठों, मझगांव, पंडाह, नौणी विश्वविद्यालय एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।राहुल वर्मा ने कहा कि 18 सितम्बर, 2025 को प्रातः 09.00 बजे से सांय 06.00 बजे तक मॉल रोड़ अप्पर बाज़ार, पुराना उपायुक्त कार्यालय, आनन्द कॉपलेक्स, न्यायालय परिसर, लोक निर्माण विभाग कालोनी, क्लीन, सेर क्लीन, सन्नी साईड, विवांता मॉल, चिल्ड्रन पार्क, पुस्तकालय, क्षेत्रीय अस्पताल, अस्पताल मार्ग, फोरेस्ट मार्ग, जौणाजी, शिल्ली, अश्वनी खड्ड, दामकड़ी, फशकना, फ्लाई, मेला मैदान, हरट, बेल, नेरी, गण की सेर, जबलाटी, मनसार, झोखड़ी एवं आस-पास के क्षेत्र, हाट मिक्स, ग्राणी, सलोगड़ा के कुछ क्षेत्र, सेलवा, बरड बस्ती, ब्रुरी, तरन तारन, पडग, विनसम होटल, दाउंसी, ग्लोथ, कोडहरी, कोठी, कथलेग, बजरोल, नडोह, शामती, डमरोग, ऑफिसर कालोनी, कोटलानाला, कथेड़, मिनी सचिवालय, लक्कड़ बाज़ार, गंज बाज़ार, शिल्ली मार्ग, उपायुक्त निवास क्षेत्र, मोहन कालोनी, मधुबन कालोनी, हरि मंदिर क्षेत्र, राजगढ़ मार्ग, नगर निगम क्षेत्र, रेनॉल्ट शोरूम एवं आस-पास के क्षेत्र, चौक बाज़ार, सर्कुलर मार्ग, धोबीघाट, आई.टी.आई., पुराना बस अड्डा, सेंट ल्यूक्स, अम्बुशा होटल, चेस्टर हिल्स, अमित अपार्टमेंट, सुंदर सिनेमा, राजकीय महाविद्यालय, ठोडो मैदान क्षेत्र, चिल्ला, बग्गड, शियोथल, क्वागडी, मेरीडियन, सेरी, बलाणा खनोग, मतियूल, खलीफा लॉज, जेबीटी मार्ग, सूर्य विहार, तहसील, टैंक रोड, खुंडीधार, साईंटिस्ट कालोनी, नया बस अड्डा, पुलिस लाइन, सब्जी मण्डी, सेरी, चम्बाघाट चौक, बसाल मार्ग, कथेड़, बसाल, गुगाघाट, हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र बसाल, घडियाल, डांगरी, शिरी, धाला, पट्टी, दयोली की सेर, गारा, पोकन, बारन, धरोट, ब्लेसिंग हेल्थ केयर, सूर्य किरण बावरा, गरीब बस्ती, फोरेस्ट कालोनी, एन.आर.सी.एम., करोल विहार, डीआईसी कालोनी, मेहर सिंह कालोनी, बेर की सेर, जराश, बेर पानी, बेर गांव, बेर खास, कोणार्क होटल एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।उन्होंने कहा कि इसी दिन प्रातः 09.00 बजे से सांय 06.00 बजे तक आंजी, शमलेच, शराणू, नगाली, शुमती, चेवा, बडोग, बारा, कलोल, कोरों कैथड़ी, लघेचघाट, पॉवर हाउस मार्ग, पोस्ट ऑफिस सपरुन, आयुर्वेदिक अस्पताल, हाउसिंग बोर्ड कालोनी फेज-1 व 2, रबोन, एस.सी.ई.आर.टी. निगम विहार, दिहूंघाट, पडगल, कायलर, दयोंठी, तार फेक्टरी, घट्टी, लवीघाट, डोमिनॉज, गुरूद्वारा, ज़िला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।उन्होंने कहा कि किन्ही अपरिहार्य कारणों तथा खराब मौसम के कारण उपरोक्त तिथि तथा समय में परिवर्तन किया जा सकता है।उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।