कॉंग्रेस पार्टी की सुक्खू सरकार द्वारा 2021 में जारी किया घोषणा पत्र फाड़कर किया रोष प्रदर्शन










हिमाचल प्रदेश कॉंग्रेस की सुक्खू सरकार द्वारा 2021 में जनता से जो वायदे किए वो सब निकले झूठे  

PTN/सोलन /07 फरवरी 2025/विनीत सिंह 

कॉंग्रेस पार्टी की सुक्खू सरकार द्वारा 2021 में जारी किया घोषणा पत्र फाड़कर किया रोष प्रदर्शन 

डॉ. राजेश कश्यप ने लगाए आरोप 

डॉ. राजेश कश्यप जी अध्यक्षता में भाजपा की सोलन इकाई के कार्यकर्ताओं ने जोरदार रोष प्रकट किया और लगाया आरोप की पानी के बड़े दामों पर कब नोटिफिकेशन आई ये बात उनके संज्ञान में नहीं लाई गई , जबकि उपमहापौर श्रीमती मीरा आनंद ने आरोप लगाया कि हाउस में सीधा इस नोटिफिकेशन को लाया गया, और कहा कि कुछ भ्रष्ट पार्षद  डॉ. कर्नल शांडिल जी के साथ जाकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिलकर दबाव बना रहे हैं। 

सोलन में डॉक्टर राजेश कश्यप जी की अध्यक्षता में ये भारतीय जनता पार्टी की इकाई द्वारा किया गया ।  जिसमें की सोलन की जनता ने भी रोष प्रदर्शन में भाग लिया। 

आरोप है कि पहले नगर निगम 27. 71 रुपये चार्ज करती थी जबकि अब सबको सरकार के फरमान से यह राशि सीधा ₹100 कर दी गई है जिससे सुकखू सरकार सीधा भोली - भाली जनता की जेब पर डाका डाल रही है। जबकि सुक्खू सरकार मुफ़्त पानी, बिजली और कूड़ा जैसे प्रलोभनों से जनता को लुभाकर  सत्ता में वापसी की थी, इसलिए जनता भी  सुक्खू सरकार की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त हो चुकी है। 

इसलिए भारतीय जनता पार्टी इकाई में सोलन में जोरदार  तरीके से प्रदर्शन किया इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी की इकाई ने 5600 लोगों के हस्ताक्षर करवा कर इसकी शिकायत हिमाचल प्रदेश के महामहिम  जी को   माननीय जिलाधीश महोदय जी के माध्यम से  ज्ञापन के रूप में दिया गया और हमने उनसे यह प्रार्थना की है कि यह बड़े हुए रेट तुरंत  प्रभाव से वापस लिए जाए ताकि लोगों की जेब पर अतिरिक्त  भार न पड़े, अन्यथा हमारा यह संघर्ष जारी रहेगा और भविष्य में बहुत बड़ी पैमाने पर यह प्रदर्शन होंगे। 

डाक्टर राजेश कश्यप ने 2021 में जारी किए गए फ्री पानी, बिजली और कूड़े के घोषणा पत्र को फाड़कर अपना रोष जाहिर किया और यह घोषणा की, की कौंग्रेस ने जनता को लुभाने के लिए ये झूठे घोषणा पत्र जारी किए  जो आम लोगों के दृष्टिगत ये जीरो है

Comments