अभी भी नहीं सम्भले तो फिर कब संभलो





अभी भी नहीं सम्भले तो फिर कब संभलोगे 

लेख :- विनीत सिंह (सोलन) हिमाचल प्रदेश 

जुलाई 2023 में लगातार भारी वर्षा से आयी आपदा की दिल दहला देने वाली आपदा से भी यदि हम लोगों ने सबक नहीं लिया तो आने वाले समय में अपना व अपनी पीढ़ी का भविष्य अपने आज के ऐश्वर्यशाली और आरामदायक बहुमंजिला इमारतों का निर्माण करके गर्त में धकेल रहे हैं। 

इसमें न केवल  इन इमारतों के मालिक बल्कि इन इमारतों को बनाने के लिए मंजूरी देने वाली सरकारी संस्थाएं, विभाग भी उतने ही दोषी हैं जितने कि ये स्वयं। 

दोषी इसलिए कि जब भी कोई इन बहुमंजिला इमारतों को बनाने के लिए कोई व्यवसायी बिल्डर अपने भवनों का नक्शा पास करवाने के लिए अपना प्रपोजल लेकर नगर निगम और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के दफ्तर में जाता है तो उसके जहन में एक ही बात होती है कि जैसे भी येन केन प्रकारेण करके बस अपना  उल्लू साधना है फिर चाहे किसी भी भ्रष्ट अधिकारी को कोई भी प्रलोभन क्यों न देना पड़े, और हमारे देश का दुर्भाग्य देखो की ऐसा हो भी जाता है। 

जब ये इमारतें तैयारी पर होती हैं तो देखते ही देखते इनके फ्लैट्स ग्राहक खरीद भी लेते हैं और बिना ये जांचे परखे की इन इमारतों का आने वाले कल का भविष्य क्या होगा। 

इसी कड़ी में प्रदेश के एक जानी - मानी अखबार एजेंसी ने बहुत ही महत्तवपूर्ण लेख और रिपोर्ट भी प्रकाशित की जिसमें की हिमाचल प्रदेश जैसे बहुत ही खूबसूरत प्रदेश जोकि भूकंप जैसी आपदा में बहुत ही सम्वेदनशील भूकंपीय क्षेत्र जोन 2,3,4 और 5 में गिना जाता है इस देव भूमि पर यदा- कदा हल्के और तीव्र गति के झटके भी वर्षों से महसूस किये जा रहे हैं। 

जुलाई 2023 में मात्र 4-5 दिनों में भारी वर्षा से होने वाली विनाशलीला में सेंकड़ों घरों और इमारतों को नुकसान पहुंचा जिसमें की जान और माल दोनों की घोर क्षति हुई जिसको की आज भी भुगत भोगी लोग याद करते हैं तो सिहर उठते हैं। 

आज लोग इन सब बातों को भूल कर फिर वो ही नदी नालों के किनारों के नजदीक अपना आशियाना बनाए जा रहे हैं जबकि इन नदी नालों ने मनुष्य को पहले ही चुनौती दे दी है कि हमारे रास्ते मत रोको अन्यथा अंजाम बुरा होगा। 

उल्लेखनीय है वर्ष 1905 में राज्य के कांगड़ा और चम्बा जिलों में विनाशकारी भूकम्प आने से 10 हजार से अधिक लोग मारे गए थे। 

इसमें बाद में हमारी मोजूदा सरकारों को भी बचाव प्रबंधन और मदद व मुआवजा जैसे दौर से गुजरना पड़ता है, जिससे कि राष्ट्र को भी बहुत बड़ी हानि का सामना करना पड़ता है, ऐसे तो हमारे प्रशासन और सरकारों का ये परम कर्तव्य है कि ऐसी आपदाओं में देश के नागरिकों की जान और माल की सुरक्षा करें किन्तु बात मुद्दे की हो रही है कि आ बैल मुझे मार की तर्ज़ पर जिस प्रकार  तथाकथित धनी कॉलोनियों में जहां पर की भवन निर्माण के नियमों को ताक पर रखकर लगातार भवनों की बढ़ोतरी हो रही है ये विषय सच में चिंताजनक है। 

हिमाचल प्रदेश में अब हर शहर के लिए भवन निर्माण के अलग-अलग नियम होंगे।

 इसके लिए सरकार डेवलपमेंट प्लान तैयार कर रही है। इसके  तहत शिमला और कुल्लू, जबकि धर्मशाला, ऊना, मंडी, सोलन, नाहन और चंबा शहर में  प्लान के तहत नियम बनाए गए हैं। अब नगर निकायों के लिए भी डेवलपमेंट प्लान बनाने के लिए सरकार ने मंजूरी दे दी है।

डेवलपमेंट प्लान में भवन बनाने के लिए स्ट्रक्चर डिजाइन और इंजीनियर की रिपोर्ट होना जरूरी है। बिजली, पानी, सड़कों, मंडियों व अन्य मूलभूत सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसे बनाया गया है। शिमला डेवलपमेंट प्लान की तर्ज पर शहरी निकायों के लिए भवन बनाने के प्लान बनाए गए हैं। प्राकृतिक आपदा में जो मकान गिरे या क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनका मुख्य कारण स्ट्रक्चर डिजाइन और इंजीनियरों से सलाह न लिया जाना बताया जा रहा है। शिमला प्लानिंग एरिया में तीन से पांच मंजिला तक भवन बनाने को अनुमति दी गई है। जहां पांच मीटर सड़क है, वहां लोग पांच मंजिला तक भवन निर्माण कर सकते हैं।

हिमाचल प्रदेश में जहां सड़क सुविधा नहीं है, या सड़क संकरी है यानि कि 5 मीटर से कम है, वहां दो मंजिला भवन और एटिक का निर्माण किया जा सकता है। इसकी ऊंचाई 10 फुट के करीब की गई है। यानी इसे मिलाकर लोगों को तीन मंजिलें मिल रही हैं।

साथ ही ये प्लान प्रदेश सरकार अन्य शहरी निकायों के लिए भी तैयार कर रही है। इसका मुख्य कारण है कि जब कभी प्राकृतिक आपदा या कोई अन्य आपदा आती है तो किसी भी और भवन का व उसमें रह रहे निवासियों का जान व माल का कम से कम नुकसान हो तथा आपदा प्रबंधन में असुविधा न हो! 

प्रदेश में 59 शहरी निकाय हैं।

टीसीपी मंत्री राजेश धर्माणी ने विधानसभा में इसे लेकर विस्तृत जानकारी दी है।

टीसीपी मंत्री धर्माणी ने कहा कि आपदा के हिसाब से हिमाचल प्रदेश काफी संवेदनशील है, सबसे ज्यादा खतरा भूकंप से हैं इसलिए उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों के लिए डेवलपमेंट प्लान बनाने की सख्त जरूरत है।



Comments

Popular Posts

सोलन, दिनांक 16.09.202518 सितम्बर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगीहिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत 18 सितम्बर, 2025 को सोलन के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता सोलन राहुल वर्मा ने दी।राहुल वर्मा ने कहा कि 18 सितम्बर, 2025 को प्रातः 09.00 बजे से सांय 06.00 बजे तक कण्डाघाट, दोलग, परोंथा, ढेढ घराट, सन्हेच, टिक्कर, माही, सिरीनगर, हाथों, पलेच, शलुमणा, हिमुडा, वाकनाघाट, छावशा, डुमैहर, कोट, क्वारग, कोठी, भारा, आंजी ब्रह्ममणा, सैंज, गोग, कैथलीघाट, शालाघाट, क्यारी बंगला, बीशा, बाशा, सुरू, जे.पी. विश्वविद्यालय, चायल, दोची, मिलिटीª स्कूल, जीतनगर, आलमपुर, भलावग, हिन्नर, कुरगल, मिहानी, बिनू, डुबलू, नगाली एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।उन्होंने कहा कि इसी दिन प्रातः 09.00 बजे से सांय 06.00 बजे तक ओच्छघाट, नंदल, गवाहिली, दलौंजी, कालाघाट, टटूल, शूलिनी विश्वविद्यालय, मंझोली, शमरोड़, धारों की धार, कोईघाट, बदलेच, जटोली, कोठों, मझगांव, पंडाह, नौणी विश्वविद्यालय एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।राहुल वर्मा ने कहा कि 18 सितम्बर, 2025 को प्रातः 09.00 बजे से सांय 06.00 बजे तक मॉल रोड़ अप्पर बाज़ार, पुराना उपायुक्त कार्यालय, आनन्द कॉपलेक्स, न्यायालय परिसर, लोक निर्माण विभाग कालोनी, क्लीन, सेर क्लीन, सन्नी साईड, विवांता मॉल, चिल्ड्रन पार्क, पुस्तकालय, क्षेत्रीय अस्पताल, अस्पताल मार्ग, फोरेस्ट मार्ग, जौणाजी, शिल्ली, अश्वनी खड्ड, दामकड़ी, फशकना, फ्लाई, मेला मैदान, हरट, बेल, नेरी, गण की सेर, जबलाटी, मनसार, झोखड़ी एवं आस-पास के क्षेत्र, हाट मिक्स, ग्राणी, सलोगड़ा के कुछ क्षेत्र, सेलवा, बरड बस्ती, ब्रुरी, तरन तारन, पडग, विनसम होटल, दाउंसी, ग्लोथ, कोडहरी, कोठी, कथलेग, बजरोल, नडोह, शामती, डमरोग, ऑफिसर कालोनी, कोटलानाला, कथेड़, मिनी सचिवालय, लक्कड़ बाज़ार, गंज बाज़ार, शिल्ली मार्ग, उपायुक्त निवास क्षेत्र, मोहन कालोनी, मधुबन कालोनी, हरि मंदिर क्षेत्र, राजगढ़ मार्ग, नगर निगम क्षेत्र, रेनॉल्ट शोरूम एवं आस-पास के क्षेत्र, चौक बाज़ार, सर्कुलर मार्ग, धोबीघाट, आई.टी.आई., पुराना बस अड्डा, सेंट ल्यूक्स, अम्बुशा होटल, चेस्टर हिल्स, अमित अपार्टमेंट, सुंदर सिनेमा, राजकीय महाविद्यालय, ठोडो मैदान क्षेत्र, चिल्ला, बग्गड, शियोथल, क्वागडी, मेरीडियन, सेरी, बलाणा खनोग, मतियूल, खलीफा लॉज, जेबीटी मार्ग, सूर्य विहार, तहसील, टैंक रोड, खुंडीधार, साईंटिस्ट कालोनी, नया बस अड्डा, पुलिस लाइन, सब्जी मण्डी, सेरी, चम्बाघाट चौक, बसाल मार्ग, कथेड़, बसाल, गुगाघाट, हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र बसाल, घडियाल, डांगरी, शिरी, धाला, पट्टी, दयोली की सेर, गारा, पोकन, बारन, धरोट, ब्लेसिंग हेल्थ केयर, सूर्य किरण बावरा, गरीब बस्ती, फोरेस्ट कालोनी, एन.आर.सी.एम., करोल विहार, डीआईसी कालोनी, मेहर सिंह कालोनी, बेर की सेर, जराश, बेर पानी, बेर गांव, बेर खास, कोणार्क होटल एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।उन्होंने कहा कि इसी दिन प्रातः 09.00 बजे से सांय 06.00 बजे तक आंजी, शमलेच, शराणू, नगाली, शुमती, चेवा, बडोग, बारा, कलोल, कोरों कैथड़ी, लघेचघाट, पॉवर हाउस मार्ग, पोस्ट ऑफिस सपरुन, आयुर्वेदिक अस्पताल, हाउसिंग बोर्ड कालोनी फेज-1 व 2, रबोन, एस.सी.ई.आर.टी. निगम विहार, दिहूंघाट, पडगल, कायलर, दयोंठी, तार फेक्टरी, घट्टी, लवीघाट, डोमिनॉज, गुरूद्वारा, ज़िला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।उन्होंने कहा कि किन्ही अपरिहार्य कारणों तथा खराब मौसम के कारण उपरोक्त तिथि तथा समय में परिवर्तन किया जा सकता है।उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।