डॉ. कर्नल शांडिल ने सोलन में 04.25 करोड़ रुपए के विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए
डॉ. कर्नल शांडिल ने सोलन में 04.25 करोड़ रुपए के विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए
पीडब्ल्यूडी , युवा सेवा और खेल, शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे
PTN/ सोलन/ विनीत सिंह
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय और अधिकारिता, सैनिक कल्याण मंत्री ने 30 लाख रुपए से निर्मित किए जाने वाले बाई पास सपरुन पर शहीद स्मारक पार्क, लगभग 26.24 लाख रुपए से निर्मित की जाने वाले वार्ड नम्बर 14 के बाई पास सपरुन के शहीद स्मारक पार्क में विभिन्न सुविधाओं के निर्माण, 20 लाख रुपए से निर्मित किए जाने वाले बाई पास सपरुन पर पैदल पथ के निर्माण कार्य तथा 08.08 लाख रुपए से लगभग बाई पास सपरुन में पार्किंग के निर्माण कार्य की आधारशिला रखी।
इस अवसर पर नगर निगम सोलन की महापौर ऊषा शर्मा, नगर निगम की उप महापौर मीरा आनन्द, नगर निगम के पार्षदगण, बघाट बैंक के अध्यक्ष अरुण शर्मा, जोगिन्द्रा सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, ग्राम पंचायत नौणी के प्रधान मदन हिमाचली, कांग्रेस पार्टी के रमेश ठाकुर, कुल राकेश पंत, सुरेन्द्र सेठी, मोहन मेहता, विकास काल्टा, जगमोहन मल्होत्रा, अंकुश सूद, संधीरा सीनू सिंह, राजेन्द्र ठाकुर, ज़िला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन, एन.एस.यू.आई. के ज़िलाध्यक्ष कुशाग्र, प्रदेश खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम निदेशक मण्डल के सदस्य जतिन साहनी, उप महाधिवक्ता रोहित शर्मा, नगर निगम सोलन की आयुक्त एकता काप्टा, उपमण्डलाधिकारी सोलन डॉ. पूनम बंसल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित रंजन तलवार, वनमण्डलाधिकारी सोलन एच.के. गुप्ता, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment