बिजली बोर्ड में सेवाएं दे रहे 81 आऊटसोर्स चालकों की नौकरी खत्म, दिवाली पर घर बिठाया



बिजली बोर्ड में सेवाएं दे रहे 81 आऊटसोर्स चालकों की नौकरी खत्म, दिवाली पर घर बिठाया

सूत्र 

जहां दीपावली त्योहार  सर पर आ गया है और लोगों के परिवारों की सारी उम्मीदें घर में कमाई करने वाले सदस्य पर आकर टिक जाती हैं, और कामगार भी अपने बोनस की राह देखता हो वहीँ यदि किसी को  नोकरी से ये कह कर निकाल दिया जाए कि अभी हमारी सरकार घाटे में चल रही है, जिसके चलते हम आपको अभी नोकरी से बाहर कर रहे हैं तो जरा सोचें उस समय उस कामगार पर क्या गुजरेगी ऐसा ही कुछ हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी बिजली के महकमे में वर्षों से सेवाएं दे रहे आउट सोर्स  गाड़ी चालकों के साथ किया है और फैसला लेते हुए सेवाएं दे रहे 81 कर्मचारियों कोआउट सोर्स  सेवाओं से नोकरी खत्म करते हुए घर बिठाया। 

Comments

Popular posts from this blog

सोलन नगर निगम में महापौर एवं उप महापौर का निर्वाचन सम्पन्न

पेट्रोल तथा डीजल की आपूर्ति के सम्बन्ध में आवश्यक आदेश जारी

14 जून को इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी