सोलन शहर में आम जनता कीचड़ वाला पानी पीने को मजबूर
सोलन शहर में आम जनता कीचड़ वाला पानी पीने को मजबूर
PTN /सोलन /16 अगस्त 2024
आजकल जून माह से लेकर लगातार पीने वाले पानी की समस्या सोलन शहर में लगातार चल रही है, छह से सात दिन के आसपास ही घरों में पानी दिया जा रहा है जिसका की प्रशासन और नगर निगम के पास कोई स्टीक जवाब नहीं है।
पहले ही सोलन वासियों को जितना पानी अपनी रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करने के लिए आवश्यक है नहीं मिल रहा ऊपर से कईं बार टैंक की फिल्टर मशीन में तकनीकी खराबी तो कहीं पानी की लिफ्टिंग की समस्या अब बरसातों में गाद आ जाने की समस्या का हवाला दिया जाता रहा है।
सोलन में पीने वाले पेयजल की गुणवत्ता को शायद बिना जांचे परखे ही आम जनता को परोस दिया जाता है।ऐसा पानी जो मवेशियों को पिलाने में भी मवेशियों का मालिक कईं बार सोचेगा।
जिसका खामियाज़ा आमजन को पीलिया, डेंगू चिकनगुनिया और डायरिया जैसी गम्भीर बीमारियों को झेलना पड़ता है और अस्वस्थ होकर चुकाना पड़ता है।
अभी तक इस समस्या का समाधान करने में नगर निगम सोलन पूरी तरह से असफल रही है।
नगर निगम सोलन को व प्रशासन से हम अपने समाचार पत्र के माध्यम से गुहार लगाते हैं कि कम से कम पेयजल की गुणवत्ता को सुनिश्चित करें।
Comments
Post a Comment