सोलन ज़िला में लोकसभा चुनावों की मतगणना के लिए सभी प्रबंध पूर्ण, मतगणना केन्द्रों में कुल 62 टेबल स्थापित - मनमोहन शर्मा




सोलन ज़िला में लोकसभा चुनावों की मतगणना के लिए सभी प्रबंध पूर्ण, मतगणना केन्द्रों में कुल 62 टेबल स्थापित - मनमोहन शर्मा

सोलन /03 जून 2024/विनीत सिंह 

ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने आज यहां कहा कि 04-शिमला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत सोलन ज़िला में मतगणना के लिए सभी प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। ज़िला के अंतर्गत आने वाले पांच विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना के लिए सोलन व नालागढ़ में मतगणना केन्द्र स्थापित किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि 50-अर्की, 53-सोलन (अ.जा.) तथा 54-कसौली (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना राजकीय महाविद्यालय सोलन में सम्पन्न की जाएगी। 50-अर्की विधानसभा क्षेत्र के लिए 10, 53-सोलन (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 तथा 54-कसौली (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए 10 टेबल स्थापित किए गए हैं।

मनमोहन शर्मा ने बताया कि 51-नालागढ़ व 52-दून विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ में सम्पन्न की जाएगी। इसके तहत 51-नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 तथा 52-दून विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए भी 14 टेबल स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि दोनों मतगणना केन्द्रों में कुल 62 टेबल स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मतगणना केन्द्रों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं और सभी ई.वी.एम. और वी.वी.पैट. मशीनें कड़े सुरक्षा घेरे में स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखी गई हैं।

उन्होंने बताया कि मतगणना 04 जून, 2024 को प्रातः 08.00 बजे से आरम्भ होगी। चुनाव परिणाम के प्रत्येक चरण की जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए मीडिया सेंटर भी स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि ज़िला लोक सम्पर्क अधिकारी सोलन को राजकीय महाविद्यालय सोलन में स्थापित मीडिया सेंटर का प्रभारी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि मीडिया प्रतिनिधि दूरभाष नम्बर 01792-297145 पर केन्द्र से सम्पर्क कर चुनाव परिणाम की अद्यतन जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।  

ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने आज लोकसभा चुनाव-2024 के लिए राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ में स्थापित मतगणना केंद्र का निरीक्षण भी किया। उन्होंने मतगणना से सम्बन्धित तैयारियों का जायज़ा लिया तथा अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बद्दी इलमा अफ़रोज़, उपमण्डलाधिकारी (ना.) नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल, सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं बीबीएनडीए की संयुक्त आयुक्त प्रिया नागटा, तहसीलदार नालागढ़ निशा आज़ाद, नायब तहसीलदार निर्वाचन गोपी चंद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

सोलन नगर निगम में महापौर एवं उप महापौर का निर्वाचन सम्पन्न

पेट्रोल तथा डीजल की आपूर्ति के सम्बन्ध में आवश्यक आदेश जारी

14 जून को इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी