हिमाचल में 03 बजे तक 58.41 % मतदान दर्ज हुआ
ये हाल है, एक सपरून सोलन के राजकीय माध्यमिक पाठशाला का जो कि विद्या का मंदिर है, जिसकी दीवार पर ये पीले रंग के Paint के ऊपर एक नारा लिखा है जिसमें (धोएं) शब्द की वर्तनी में ग़लती है।
आज मतदान के अन्तिम चरण में सोलन में मतदाताओं की लंबी लाईन का ऐसा दृश्य लगभग सभी पोलिंग बूथों पर देखा गया।
हिमाचल में 03 बजे तक लोकसभा सीट पर 58.41 % और विधान सभा सीटों पर 55.59 % मतदान दर्ज हुआ।
खबर देने तक अभी मतदान चल रहा है.........
Comments
Post a Comment