सोलन में मतदान के लिए प्रेरित करेगा ‘ईट प्योर वोट फॉर श्योर’ अभियान

सोलन में मतदान के लिए प्रेरित करेगा ‘ईट प्योर वोट फॉर श्योर’ अभियान 


सोलन में मतदान के लिए प्रेरित करेगा ‘ईट प्योर वोट फॉर श्योर’ अभियान

शहरी उदासीनता छोड़ प्रत्येक मतदाता अवश्य करें मतदान-मनमोहन शर्मा

सोलन ज़िला में प्रत्येक मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित करने के दृष्टिगत आज ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने एक विशेष अभियान ‘ईट प्योर वोट फॉर श्योर’ लॉंच किया।

सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत इस अभियान के दौरान सोलन शहर में मतदाताओं को आगामी एक जून को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसमें सोलन शहर में स्थित विभिन्न होटल एवं रेस्त्रां अपना सहयोग करेंगे। इसके लिए संचालकों की ओर से पूरे परिवार द्वारा मतदान करने पर मतदान दिवस पर उनके होटल एवं रेस्त्रां में दोपहर अथवा रात का भोजन करने पर 20 प्रतिशत तक डिस्काउंट का प्रस्ताव दिया गया है। इसके अतिरिक्त लोगों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने के दृष्टिगत होटल संचालकों द्वारा प्रत्येक बिल पर मतदान अवश्य करने की स्टैम्प भी लगाई जाएगी। होटल व रेस्त्रां के प्रवेश द्वार व अन्य मुख्य स्थलों पर इस अभियान से सम्बन्धित प्रचार सामग्री भी लगाई जाएगी।      

ज़िला की स्वीप टीम एवं सोलन होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के इन प्रयासों की सराहना करते हुए मनमोहन शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक मतदाता का महत्व है और मतदान करके हम अपनी लोकतांत्रिक प्रणाली को सुदृढ़ कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में कई बार मतदाता अपने मताधिकार के प्रति उदासीन बना रहता है और मतदान दिवस को केवल अवकाश के रूप में ही लेता है। उन्होंने कहा कि ऐसे मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक एवं प्रेरित करने के उद्देश्य से यह अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वह शहरी उदासीनता (अर्बन ऐपथी) को त्यागकर स्वयं भी मतदान अवश्य करें और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।

उपायुक्त ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार स्वीप के तहत मतदान प्रतिशतता में बढ़ौतरी के दृष्टिगत और भी कई पहल की गई हैं। प्रत्येक बूथ में पहली बार मतदान करने वाले नए वोटर को यूथ आइकन बनाया गया है। इसके अतिरिक्त बूथ जागरूकता ग्रुप भी गठित किए गए हैं ताकि बूथ स्तर पर मतदाताओं विशेषतौर पर युवाओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया जा सके।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अजय कुमार यादव, नोडल अधिकारी स्वीप एवं नगर निगम की संयुक्त आयुक्त डॉ. प्रियंका चन्द्रा, तहसीलदार निर्वाचन ऊषा चौहान, नायब तहसीलदार निर्वाचन दीवान सिंह ठाकुर, सोलन होटल बार एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरिन्द्र कुमार व सचिव जतिन साहनी सहित अभियान से जुड़े अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

सोलन नगर निगम में महापौर एवं उप महापौर का निर्वाचन सम्पन्न

पेट्रोल तथा डीजल की आपूर्ति के सम्बन्ध में आवश्यक आदेश जारी

14 जून को इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी