आम आदमी पार्टी सोलन द्वारा मनाया गया अमर शहीद दिवस

आम आदमी पार्टी सोलन द्वारा अमर शहीद दिवस पर सभी शहीदों को याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की 

सोलन /23 मार्च 2024/विनीत सिंह 

आज दिनांक 23.3.2024 को आम आदमी पार्टी सोलन द्वारा अमर शहीद भगतसिंह जी, राजगुरु जी सुखदेव जी के बलिदान दिवस के उपलक्ष पर लक्कड़ बाजार सोलन में स्तिथ शहीद भगत सिंह जी की प्रतिमा के समक्ष सभी शहीदों को याद करते हुए माला अर्पण किया गया तथा सभी साथियों द्वारा आजाद भारत में लोकतंत्र को मजबूत बनाने लोकतंत्र की रक्षा हेतु अपना सब कुछ न्यौछावर करने की सौगंध उठाई l

इस उपल्क्ष पर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजीव शर्मा ने कहा की आज जिस प्रकार से आजाद भारत में लोकतंत्र की धज्जियां सत्ता पर काबिज़ लोगों पक्ष द्वारा विपक्ष को अनैतिक वा अलोकतांत्रिक हथकंडे अपना कर किया जा रहा है यह एक गंभीर चिंता का विषय है दलगत राजनीति से उपर उठकर सभी पर्टियो की वा हर जन मानस को इसका विरोध करना चाहिए और लोकतंत्र की बहाली केलिए अपने अधिकार का प्रयोग करना पड़ेगा यही  बलिदानी वीरों को श्रद्धांजलि होगी ।

इस अवसर पर राजीव शर्मा , जतीन मुसाफिर, मोहन लाल जी, राजीव कुमार नेगी, सुशील पंवर, दीवान ठाकुर, प्रवीन शर्मा, प्रदीप एंग्रैवर, अनुराधा जी,सुनीता राणा, गुडू पंडित, प्रताप जी, कश्मीर सिंह, रणबीर मन्धोत्रा, राजिंदर जी, अखिलेश शर्मा, संदीप चौहान, हीरा नंद जी व अन्य साथी उपस्थित रहे l

Comments