बाई पास सपरून, सोलन में पैदल यात्री पथ

.



सोलन /19 मार्च 2024

बाई पास सपरून, सोलन में पैदल यात्री पथ के लिए रिटेनिंग दीवार के निर्माण। के लिए हिमाचल प्रदेश शहरी विकास निदेशालय के द्वारा दिनांक 16 मार्च, 2024  को कुल 21,37,127 धन राशि ( इक्कीस लाख सैंतीस हज़ार एक सौ सत्ताइस) मंजूर हुई वार्ड नंबर 14 के पार्षद और पूर्व उपमहापौर श्री राजीव कौड़ा जी ने इसका श्रेय देते हुए अपने शहरी विकास मंत्रालय , हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व शहरी निकाय मन्त्री विक्रमादित्य सिंह जी का धन्यवाद किया और वार्ड की समस्त जनता का भी धन्यावाद किया जिनके बिना ये सब सम्भव नहीं था, और कहा कि इस पैदल पाथ का इंतजार यहां की जनता बहुत बेसब्री से कर रही है जो यहां के लोगों की बहुत आवश्यकता भी है। 

गौर तलब है कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कमल ऑरचर्ड रेसिडेंशियल वेल्फेयर और कलीन के पैदल यात्रियों के लिए ये बहुत महत्वपूर्ण कदम है। 

पार्षद राजीव कौड़ा जी ने बताया कि इसका निर्माण का कार्य अभी लोकसभा के आम चुनावों के कारण आचार संहिता के चलते स्थगित कर दिया है कहा कि इसके हटते ही कार्य प्रारम्भ हो जाएगा।  









Comments

Popular posts from this blog

सोलन नगर निगम में महापौर एवं उप महापौर का निर्वाचन सम्पन्न

पेट्रोल तथा डीजल की आपूर्ति के सम्बन्ध में आवश्यक आदेश जारी

14 जून को इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी