देवधर्म के महाशिविर 2023 का शुभ समापन










देवधर्म के महाशिविर 2023 का शुभ समापन समारोह

रुड़की उत्तराखण्ड /20 दिसंबर 2023/विनीत सिंह 

परम पूजनीय भगवान देवात्मा जी के 173 वें शुभ जन्म दिवस मनाने के साथ ही इस महाशिविर आयोजन 2023 का समापन  बहुत ही प्रभावी ढंग से हुआ। 

जिसमें अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए देश के कोने - कोने से और विदेश से भी लोग उपस्थित हुए जिसमें छोटे बच्चे, जवान और बुजुर्गों ने अपने गुरु के चरणों में आकर उनको अपने श्रद्धा सुमन भेंट किए और उनके शुभ श्री जन्मदिवस पर अपनी - अपनी भावनाएं व्यक्त की। 

इन पाँच दिनों में दूरदराज से आए मेहमानों के ठहरने और खाने पीने की सुविधाओं का बहुत अच्छे से ध्यान रखा गया। 

देवाश्रम की बहुत ही सुन्दर और आकर्षक सजावट की गई, जिससे देवाश्रम का माहौल बहुत ही मनमोहक बना रहा। 

स्वयंसेवकों और कर्मचारियों ने अपनी सेवाएँ बहुत ही सुन्दर ढंग से दी। 

भजन विनोद जी भटिंडा वाले

श्रीमान चंद्र गुप्त जी अम्बाला

वर्कशॉप सयोजक राजेश रामानी जी

अलग - अलग विषयों में वक्ता रहे श्रीमान अशोक रोचलनी जी, श्रीमान वीरेंद्र कुमार अग्रवाल जी, श्रीमान नवनीत अरोड़ा जी, सुश्री अनीता जी

बाल सभा संयोजक अनीता जी जैसे 

अच्छे  वक्ताओं ने सभाओं और भजन गायकों ने संगीत से माहौल को और भी दैवीय बना दिया। 

बेटर लाइफ हमें सिखाती है कि अपनी रोजमर्रा की जीवन शैली को कैसे सुगम बनाएँ, अपने संबंधों में कैसे मेल बढ़ायें। 

बेटर लाइफ के संचालक प्रोफेसर नवनीत अरोड़ा और महामन्त्री श्री राजेश रमानी जी ने अपनी पूरी टीम के साथ इस कार्यक्रम को सफल से गरिमामय सफलतम बनाया। 

अन्त में भगवान देवात्मा जी की विजय पताका के नीचे सेवकों की पदौन्नति और नए सदस्यों के सेवक ग्रहण करने की प्रक्रिया हुई और भगवान के जय घोष के साथ समापन हुआ

Comments

Popular posts from this blog

सोलन नगर निगम में महापौर एवं उप महापौर का निर्वाचन सम्पन्न

पेट्रोल तथा डीजल की आपूर्ति के सम्बन्ध में आवश्यक आदेश जारी

14 जून को इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी