रक्षा बंधन

भाई बहन के इस पावन व पवित्र त्योहार की गहराई को समझना बहुत जरूरी.... 

हमारे देश की बहनें, बच्चियां, महिलाएं हमारे देश के प्रहरियों हमारी सीमाओं के रक्षकों को अपने हाथों से राखियाँ बांधती हैं, व बहुत सारी महिलाएं बहनें तो डाक के द्वारा भी उन तक अपनी स्नेह से भरी हुई राखियाँ व आशीष भेजती हैं, जिन्हें पाकर हमारे देश की सेना का मनोबल और भी बढ़ता है और वो भी उनकी रक्षा का वचन देते हैं।

राखी को केवल भाई की और से उपहार पाने का त्योहार नहीं मानना चहिये अपितु एक दूसरे को हर दुःख और सुख में एक साथ मिलकर खड़े रहने का वादा होता है।

इस पावन पर्व की आप सभी को बहुत - बहुत शुभकामनाएं

Comments